28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

PM बनने के बाद आज पहली बार वडनगर जाएंगे मोदी, दुल्हन की तरह सजा गांव



मेहसाणा: वडनगर वासियों के लिए आज (08 अक्टूबर) का दिन बेहद खास होगा। क्योंकि, वडनगर की ही मिट्टी में खेल-कूदकर बड़ा हुआ उनका अपना नरेंद्र आज प्रधानमंत्री के रूप में उनके बीच खड़ा होगा। वडनगर के निवासी बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं। वो आज अपने नरेंद्र के लिए पलकें बिछाए हुए हैं।

उनके अपने नरेंद्र से अब प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के स्वागत में वडनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी के मुताबिक, वडनगर के आसपास के गांव जैसे बदरपुर और मोलीपुर में भी पीएम के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।

‘सारा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया’

सोमाभाई मोदी के मुताबिक, ‘उन्होंने (नरेंद्र मोदी) अपना सारा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया है। सभी की दुआ और प्रार्थनाएं पीएम के साथ हैं।’ पीएम बनने के बाद वो पहली बार अपने गांव वडनगर आने वाले हैं जिसे देखते हुए स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं।

यहीं स्टेशन पर मोदी बेचते थे चाय

बता दें, कि ये वही वडनगर है जहां के रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी कभी चाय बेचा करते थे। पर्यटन मंत्रालय उस जगह को पर्टयन स्थल बनाने जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रशासन भी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। वडनगर रेलवे स्टेशन के पास के पेड़ों की कांट-छांट के लिए फायर इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें