28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

PM मोदी ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन, राहुल पर दर्ज नहीं हुई FIR: चुनाव आयोग



नयी दिल्ली. गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बंद होने के बाद दो टीवी चैनलों को दिए राहुल गांधी के इंटरव्यू पर उपजे विवाद पर चुनाव आयोग ने गुरुवार कहा कि राहुल गांधी पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

चुनाव आयोग ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी करके 5 दिन के अंदर जवाब मांगा गया था.

बुधवार देर शाम कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कई आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने इस मामले में विचार-विमर्श के बाद सीईओ को लिखित जवाब देने के लिए कहा था.

आयोग ने कहा, मामला फिलहाल जांच में लिया गया है और विचार विमर्श किया जा रहा है.

आयोन ने आगे कहा कि एक अन्य मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामने आया है जिसमें कहा गया है कि पीएम ने सब मरीन के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया है. आयोग ने साफ किया कि यह आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत नहीं आता है.

आयोग ने बताया कि कांग्रेस के आरोपों के बाद गुरूवार दोपहर में बीजेपी की ओर से भी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा था. इस मामले में फिलहाल आयोग जांच कर रहा है और इसके बाद ही कोई नतीजा सामने आएगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें