नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को लोगों को इंजीनियर दिवस की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियरों को पाकर भारत धन्य है।
Greetings to all engineers on #EngineersDay. Our nation is blessed to have a skilled and talented pool of engineers who are contributing to nation building. Our Government is working to enhance infrastructure for studying engineering including building more engineering colleges.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2022
बता दें कि इंजीनियर्स दिवस तत्कालीन मैसूर साम्राज्य के दीवान, इंजीनियर और राजनेता एम विश्वेश्वरैया की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्हें अग्रणी इंजीनियरिंग कार्यों का श्रेय दिया जाता है।