नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने परिसर का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी परंपरा में भोजन, आरोग्य, शिक्षा पर हमेशा से बल दिया गया है। इन्ही तत्वों का मां अन्नपूर्णा धाम में विस्तार किया गया है। इस आरोग्य धाम से गुजरात के सामान्य मानविकों को लाभ होगा। एक साथ कई लोगों के डायलिसिसऔर 24 घंटे ब्लड सप्लाई की सुविधा से अनेक मरीज़ों की सेवा होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ज़िला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की जो सुविधा शुरू की है उस अभियान को आपका ये प्रयास और बल देने वाला है। इन सभी मनावीय प्रयासों के लिए सेवा भाव के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र है।