गोपालगंज:मांझा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 में प्रमोद पटेल ने धारधार जनसम्पर्क किया है ।जदयु के पुर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल की पत्नी कमलावती देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 से प्रत्याशी हैं ।प्रमोद पटेल अपने काम, सेवा ,त्याग और जनसम्पर्क के बलबुते जीत का दमखम दिखा रहे हैं ।
सात पंचायतों वाला यह क्षेत्र सियासी तौर पर बेहद दिलचस्प रहा हैं ।24 अक्तूबर को यहां मतदान हैं ।सभी प्रत्याशी अपना जोर लगा रहें हैं ।लेकिन देखना है कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।