28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी, मृतक किसानों के परिजनों से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेशरू उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। जो सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस सहित किसान संगठन भी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ललितपुर पहुंचकर 4 मृतक किसानों के परिजनों के साथ मुलाकात की। मृतक किसान कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइनों में इंतजार कर रहे थे तब इनकी कथित तौर पर गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। सरकार ने किसानों को पूरी तरह से नकारा है। ये केवल 4 परिवारों की समस्या नहीं है बल्कि पूरे बुंदेलखंड की यही समस्या है। उन्होंने कहा कि बोरियों में पहले के मुकाबले कम खाद दी जा रही है लेकिन उसके दाम बढ़ा दिए हैं। ये किसान क्या करेंगे? किसानों की बहुत समस्याएं हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। किसान कहीं गाड़ी के नीचे कुचला जा रहा है तो कहीं इस तरह की चीज़ों से कुचला जा रहा है।

सपा के प्रदेश महासचिव ने इससे पहले गुरुवार को मृत किसानों के परिजनों के घर जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि सपा सरकार बनने पर मृत किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव वाड्रा ने इससे पहले ललितपुर जाते समय लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। कुलियों ने उन्हें अपनी आजीविका से जुड़ीं समस्याएं बताईं। जिस पर प्रियंका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाद में प्रियंका ट्रेन से ललितपुर के लिए रवाना हो गईं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें