लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में देशी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद घटना की सूचना जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी गांव पहुंच कर जांच में जुटे गए।
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की देर शाम पहाड़पुर स्थित एक देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने से दर्जनभर लोगों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर लोग उन्हें अस्पताल ले कर पहुंचे । देर रात महाराजगंज सीएचसी लेकर गए जहां पहाड़पुर निवासी सुखरानी पत्नी रामधनी( 65 वर्ष)व रामसुमेर पुत्र गजोधर (40 वर्ष) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव के ही सरोज यादव पुत्र रामप्यारे ( 40) ने गांव में ही दम तोड़ दिया था। इसके अलावा पूरे छत्ता मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका (60 वर्ष) की उनके घर पर हो गई। इसके अलावा भी जितेन्द्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक 35 (वर्ष) की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है।
क्षेत्राधिकारी रामकिशोर ने बताया एक महिला समेत कई लोगों की मौत हुई है। जांच की जा रही है कुछ लोगों की हालत गम्भीर होने की भी सूचना है।