28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में राजेश शुक्ला का एक वर्ष पूर्ण,जिला कार्यालय पर पदाधिकारी ने काटा केक

सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर मे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला का जिला अध्यक्ष के रूप में 1 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा केक काटकर एवं एक दूसरे का मुंह मीठा करा के बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने उपस्थित सभी जिला पदाधिकारीयों एवं मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया और सभी को उनके अतुल सहयोग के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया उन्होने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने भारत माता की सेवा का जो अवसर दिया है उसके लिए मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हूं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्यो को प्राप्त कर भारत माता को परम वैभव दिलाना हम सब का परम धर्म है इसमें हम सबको लगना है यही हमारा लक्ष्य है ।उन्होंने इस अवसर पर बताया कि भारत मां की सेवा के लिए अपने जीवन के हर क्षण तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर, सुधाकर शुक्ला नैमिष रतन तिवारी, उदित वाजपेई जया सिंह, जितेंद्र मल्होत्रा, रमेश भार्गव दीपू अंकित दीक्षित , संदीप अवस्थी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें