सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य व शिव मंदिरों की व्यवस्था और कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज सावन माह के प्रथम सोमवार को जनपद के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न शिव मंदिरों का भ्रमण किया तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा शांति कानून व्यवस्था आदि का जायजा लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बताते चलें कि जिला अधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान शहर के प्रमुख श्यामनाथ शिव मंदिर और अन्य मंदिरों के साथ ही नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में स्थित वायु देव द्वारा स्थापित देवदेवेश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्थाओं को देखने के बाद निकट ही स्थित आदि गंगा गोमती घाट का भी अवलोकन करके श्रद्धालुओं के स्नान करने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा घाट पर महिला चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्थाओं को देखते हुए उसे और भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शिव मंदिरों में शिवार्चन ने जल तथा कावड़ चढ़ाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखें तथा खासकर अराजक तत्वों पर मंदिर में लगे कैमरों से विशेष नजर रखी जाए।