28 C
Lucknow
Tuesday, March 21, 2023

रियलमी ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ और अपना पहला लैपटॉप, रियलमी बुक (स्लिम) लॉन्च किया



लखनऊ,19 अगस्त, 2021 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड एवं सबसे तेजी से विकसित होते हुए टेक्नॉलॉजी ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप किलर सीरीज़, रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ प्रस्तुत की, जिसमें दो अद्भुत 5जी स्मार्टफोन, रियलमी जीटी 5जी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी शामिल हैं। कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप, रियलमी बुक (स्लिम) भी लॉन्च किया।
ऑटो उद्योग के क्लासिक ग्रांड टूरर से प्रेरित रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ तीव्र गति, बेहतरीन डिज़ाइन और अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी का मिश्रण है, जो पुरानी यथास्थिति को बदलकर भारतीय उपभोक्ताओं को टेक्नॉलॉजी के नए मानक प्रदान करता है। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करते हुए रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन यूज़र्स को विस्तृत अनुभव प्रदान करने का वादा करती है और रियलमी की बेहतर टेक्नॉलॉजी व डिज़ाइन के जीन के साथ सुपर-पॉवर्ड 5जी अनुभव के नए युग की शुरुआत करती है। दूसरी तरफ, अद्भुत रियलमी बुक (स्लिम) में शक्तिशाली हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर का बेहतरीन मिश्रण है और यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम एवं सबसे कम वजन का लैपटॉप है।


लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘‘5जी लीडर एवं दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में, रियलमी ने सदैव से यकीन रखा है कि हमारे यूज़र्स को 5जी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिलना चाहिए, और यह हमारा मिशन है कि हम स्मार्टफोन की सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं के साथ उपभोक्ताओं को 5जी के भविष्य के लिए तैयार करें। रियलमी जीटी 5जी इस दिशा में अगला कदम है, जिसके द्वारा हम दो अद्भुत 5जी स्मार्टफोन – रियलमी जीटी 5जी एवं रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमने 2021 में बड़े व साहसी सपनों के साथ प्रवेश किया है और रियलमी जीटी 5जी में गति, डिज़ाइन और प्रोडक्ट वैल्यू की दृष्टि से टेक्नॉलॉजिकल विकास में सबसे आगे रहने का हमारा विचार समाहित है। हमने एंट्री एवं मिडरेंज सेगमेंट्स में हलचल मचा दी है, और अब, अपनी अल्टीमेट फ्लैगशिप किलर रियलमी जीटी 5जी सीरीज़ के साथ हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी एवं इनोवेशन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ प्रीमियम सेगमेंट में हलचल मचा देंगे।’’


श्री माधव शेठ ने कहा, ‘‘साथ ही, हम अपनी 1+5+टी रणनीति का सबसे पहला हिस्सा, यानि अपना पहला लैपटॉप – रियलमी बुक (स्लिम) प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। लैपटॉप हमारे काम व रचनात्मकता के सर्वश्रेष्ठ साथी हैं। रियलमी बुक (स्लिम) के साथ हम इस मूल्य वर्ग में अपने फैंस को सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले, डिज़ाइन एवं बेहतर टेक्नॉलॉजी प्रदान करना चाहते हैं। रियलमी का उद्देश्य भारत का नं. 1 ऑनलाईन लैपटॉप ब्रांड बनना है और रियलमी बुक (स्लिम) इस दिशा में हमारा पहला बड़ा कदम है।’’
2021 का फ्लैगशिप किलर, रियलमी जीटी 5जी स्मार्ट 5जी टेक्नॉलॉजी के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड है, जो भारत में सबसे तेज 5जी प्रोसेसर है और सिग्नल के वातावरण को पहचानकर 4जी से 5जी में स्विच कर सकता है।
अपने सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन एवं 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ रियलमी जीटी 5जी में 65वॉट का सुपरडार्ट चार्ज और 4500एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जो लगभग 35 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। रियलमी जीटी 5जी में ड्युअल टोन लैदर डिज़ाइन है, जो नई पीढ़ी का वेजेटल लैदर है और ज्यादा नाजुक टच फील प्रदान करता है। सुपर लाईट एवं थिन डिज़ाइन के साथ इसका वजन केवल 186 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में नए अपग्रेडेड मल्टी-फ्रेम सिंथेसिस एलगोरिद्म के साथ 64 मेगापिक्सल का सोनी ट्रिपल कैमरा है, जो 108 मेगापिक्सल के बराबर क्लैरिटी प्रदान करता है और इसके साथ सोनी 16मेगापिक्सल कैमरा भी आता है। इसका स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम डिज़ाइन पारंपरिक कॉपर वीसी कूलिंग सिस्टम के मुकाबले 42 प्रतिशत ज्यादा उच्च शक्ति प्रदान करता है। मल्टी-लेयर 3डी ग्रेफाईट थर्मल कंडक्शन एवं मुख्य कंपोनेंट्स के 100 प्रतिशत कवरेज के साथ रियलमी जीटी 5जी में बेहतर कूलिंग एफिशियंसी है और यह गेमर्स को फ्लैगशिप गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है। रियलमी जीटी 5जी में उद्योग में 7जीबी एक्सपैंडेबल रैम के साथ सबसे विशाल डाइनामिक रैम एक्सपैंशन टेक्नॉलॉजी है, जो यूज़र्स को 19जीबी तक का अनुभव लेने में समर्थ बनाती है।
रियलमी जीटी 5जी दो आकर्षक रंगों – डैशिंग सिल्वर और डैशिंग ब्लू में 8जीबी+128जीबी वैरिएंट में 37,999 रु. में मिलेगा। इसका ड्युअल टोन वेगन लैदर डिज़ाइन वैरिएंट रेसिंग यलो 12जीबी+256जीबी में 41,999 रु. में मिलेगा। इसकी पहली सेल 25 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट एवं मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave a Reply