लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय में नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। केवी नंबर-1, चकेरी, कानपुर ने टीजीटी और पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। केवीएस चकेरी की इस भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट no1kanpur.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी ऑफलाइन भी आवेदन पत्र, स्वप्रमाणित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ संबंधित संस्थान को भेज सकते हैं।
ध्यान रखें कि आवेदन 22 मार्च 2022 तक प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय, नं 1, एन-4 एरिया, एयरफोर्स स्टेशन, चकेरी, कानपुर- 208008 के नाम पहुंच जाना चाहिए। केवीएस नं 1 की इस भर्ती के तहत पीजीटी – पॉलिटिकल साइंस, टीजीटी-हिन्दी, प्राइमरी शिक्षक, एजुकेशन काउंसलरे, डॉक्टर, नर्स, वोकैशनल इंस्ट्रक्टर और कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
रिक्त पदों के नामः पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक-राजनीति विज्ञान, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक- हिंदी, प्राथमिक शिक्षक, शैक्षिक परामर्शदाता, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, चिकित्सक, नर्स, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (खेल/योग)।