आज दिनांक 11- 09-2021 को रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ एवं निमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ) के तत्वाधान में एक विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन रीजेंसी अस्पताल में किया गया। इस संगोष्ठी में लखनऊ के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के पी त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित और सम्मिलित थे।इस संगोष्ठी में रीजेंसी हॉस्पिटल के रीनल साइंस के निदेशक डॉ दीपक दीवान ने अपनी उपस्थिति मुख्य रूप से दर्ज करा करके रीजेंसी हॉस्पिटल में मौजूद आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी में निमा के पदाधिकारी डॉ मनोज मिश्रा (अध्यक्ष) डॉ अलाउद्दीन (सचिव एवं खंचाजी) के साथ बड़ी संख्या में निमा के पंजीकृत चिकित्सक मौजूद थे। डॉ प्रवीण झा (उदर रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ सिद्धार्थ सिंह (यूरोलॉजिस्ट) ने अपने-अपने विभाग में मौजूद सुविधाओं एवं आधुनिक तथा नवीनीकरण शल्य चिकित्सा पद्धति के बारे में चिकित्सकों को अवगत कराया। डॉ प्रदीप जोशी (उदार रोग शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ) एवं डॉ आलोक पांडे (गुर्दा रोग विशेषज्ञ) ने मॉडरेटर के रूप में अपना सहभाग दिया। रीजेंसी हॉस्पिटल के निवर्तमान प्रभारी प्रमुख आशीष शुक्ल एवं विपणन अधिकारी श्री नितिन सारस्वत भी मौजूद थे।