28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

दबंगों ने उपजिलाधिकारी व न्यायालय के आदेश को किया दरकिनार

 

रिर्पोट अब्दुल नासिर नानपारा

जनपद बहराइच तहसील वा थाना नानपारा भलुहिया भरत ग्राम सभा हकीमपुरवा उपजिलाधिकारी नानपारा के आदेशानुसार रास्ते का विवाद आखिरी फैसला दबंगों के कब्जे से रास्ता साफ करा कर खड़ंजा लगने का आदेश के अनुसार नानपारा पुलिस मौके पर पहुंचकर उस रास्ते को साफ करवा कर खड़ंजा की तैयारियां शुरू कर दी गई जैसे ही पुलिस प्रशासन वहां से हटी तुरंत दबंग लड्डन हुसैन इश्तियाक हुसैन और उनके उपजिलाधिकारी नानपारा के आदेश को नाकारते हुए अपनी दबंगई शुरू कर दी ग्राम वासियों को रास्ता निकलने पर दबंग लोग दबंगई शुरू की और मारपीट करने लगे जिसमें कुछ ग्रामीणों को बहुत चोटे लगी है वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है

किस प्रकार से यह दबंगई करते हैं ना कानून का डर है और ना ही कोई आदेश का डर है आखिर इन दबंगों के ऊपर किसका हाथ है जिसकी सरफिरस्ती पर नानपारा उपजिलाधिकारी व न्यायालय को दरकिनार कर रहे हैं इन पर आखिरकार कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है

नानपारा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें