कोटा। लोगों की की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने वाले ही अगर अपराध करने लगे तो ये अपने आप में बेहद चिंता जनक है। राजस्थान के कोटा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान पर महिला का रेप करने की कोशिश आरोप लगा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक जवान ने कथित तौर पर 30 साल की महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया।
जवान का नाम खेमचंद वर्मा है और उसे महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने बताया कि वो अपने दो बच्चों के साथ वाराणसी घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। लेकिन ट्रेन लेट होने का फायदा खेमचंद ने उठाया। वो उसे अपने क्वार्टर पर ले आया और यहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाने लगा। क्वार्टर पर पहले से एक शख्स मौजूद था, जो खेमचंद के आते ही वहां से चला गया।
इसके बाद खेमचंद ने लाइट बंद करके महिला का रेप करना चाहा, लेकिन उसने ऐसा होने नहीं दिया। वो किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली और स्टेशन पर जाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। आरोपी जवान के खिलाफ जांच की जा रही है।