उज्जैन: उज्जैन के RSS प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत ने केरल के सीएम पी विजयन का सिर काट कर लानेवाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यह ऐलान किया।
चंद्रावत ने कहा कि केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की जा रही है। वहीं डॉ. चंद्रावत के इस बयान की सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि पीएम इसपर क्यों नहीं बोलते। कोई सीएम को इस तरह से धमकी कैसे दे सकता है। उज्जैन: उज्जैन के RSS प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत ने केरल के सीएम पी विजयन का सिर काट कर लानेवाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। उन्होंने केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यह ऐलान किया।
वहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि यह बात सर्वविदित है कि केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्या सुनियोजित तरीके से की जा रही है। इसपर गुस्सा होना एक स्वभाविक प्रतिक्रिया है। हालांकि सिर काटकर लाने जैसी बात अगर कही गई है तो हम इससे सहमत नहीं है।