लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार दोपहर निधन हो गया है। पिछले 4 दिनों से फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बताया जा रहा है कि उनके पोस्ट कोविड सिस्टम थे। साधना गुप्ता के फेफड़े में इंफेक्शन भी था। जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनके निधन की खबर मिलते ही मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। बाकी परिवार के सदस्य भी मेदांता पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि साधना गुप्ता एलडीए में कार्यरत थीं। पिछले दिनों उनका स्थानांतरण भी हो गया था।
साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव हैं, जिनकी पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी की नेता हैं। मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता इटावा जिले के बिधूना तहसील की रहने वाली थी। 4 जुलाई 1986 को उनकी शादी फर्रुखाबाद निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता से हुई थी। शादी के करीब 1 साल बाद 7 जुलाई 1987 को प्रतीक यादव का जन्म हुआ था। शादी के 2 साल बाद साधना गुप्ता और चंद्र प्रकाश अलग हो गए। इसके बाद साधना गुप्ता तत्कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आ गईं। उस वक्त वह पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर कार्य कर रही थी। इसके बाद साधना और मुलायम में नजदीकियां बढ़ने लगी और पार्टी के कार्यक्रमों में अक्सर वह मुलायम के साथ दिखाई देती थीं।
वर्ष 2003 में मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पत्नी का दर्जा दिया। मुलायम की मां मूर्ति देवी अक्सर बीमार रहती थी। साधना गुप्ता लखनऊ के नर्सिंग होम में और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी खूब देखभाल करती थी। इससे मुलायम और साधना गुप्ता और भी करीब आ गए थे। जिसके बाद 23 मई 2003 को मुलायम ने साधना को अपनी पत्नी का दर्जा दिया। साधना के पहले पति के भाई प्रमोद गुप्ता सपा से विधायक भी रह चुके हैं।