नफीस अहमद व शाहबाज़
नानपारा, बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में कोतवाली नानपारा के नए प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह का न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने नगर में किया स्वागत। न्यूज़ वन इंडिया के पत्रकार नफीस अहमद एडवोकेट व शाहबाज़ अहमद एडवोकेट ने प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह को माला पहनाकर और बुके देकर किया स्वागत।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं इन्होंने नानपारा नगर का कार्यभार संभालते ही पूरे नगर का भ्रमण कर नगर के सम्मानित लोगों से मुलाकात की वह दूसरे दिन स्टाफ मीटिंग करते हुए सभी हलका इंचार्ज दरोगा के काम को निपटाने का आदेश देते हुए थाने पर आए हुए सभी फरियादियों से रूबरू हुए।
सभी के मामलों का तत्काल निस्तारण करने का वादा किया सभी थाने पर आए फरियादी नानपारा के नये प्रभारी निरीक्षक से बहुत खुश हुए और अपनी समस्याओं का निस्तारण की उम्मीद लेकर वापस गए इसके बाद समशेर बहादुर सिंह उप जिलाधिकारी नानपारा से मिलने गए।