28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

सपा नेता अबू आसिम आज़मी का रूदौली विधान सभा में सपा नेता मोहम्मद आरिफ ने किया जोरदार स्वागत

सपा की सरकार से ही बेहतर बनेंगे प्रदेश के हालात अबू आसिम आज़मी

रूदौली/अयोध्या
विधानसभा क्षेत्र रूदौली के रौजागाॅव चौराहे पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी का सपा नेता मोहम्मद आरिफ ने 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने से ही अब हालात बेहतर बन सकेंगे सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार को किसी भी हाल में सत्ता से हटाना होगा इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती के साथ सपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य अभी से करना होगा भाजपा सरकार ने सिर्फ जनता के साथ धोखा किया है। सत्ता में आने से पहले जो वायदे किए गए थे, वह सभी हवा हवाई साबित हो रहे हैं न तो युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और न ही किसानों को उनका हक इस दौरान अबू आसिम आजमी ने कहा कि भाजपा का जो हाल बंगाल चुनाव में हुआ वही हाल यूपी के चुनाव में भी होगा। भाजपा सरकार में आम आदमी परेशान है, महंगाई और अपराध चरम पर है। जो सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते हैं भाजपा सरकार में उन्हें जेल भेज दिया जाता है इससे यह साफ होता है कि अघोषित इमरजेंसी चल रही है।


उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वी सहित कई इलाकों में कमजोर हुई है जिसके कारण वो खुद चाहती है कि ये पार्टियां चुनाव लड़े जिससे भाजपा को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रभाव वाली पार्टियों से गठबंधन कर सपा चुनाव लड़ेगी, हमारा किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा इस औसर पर हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता और नेता गण उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें