नई दिल्ली, एजेंसी । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से नोटों को लेकर एक और बड़ी गलती सामने आई है। एक शख्स ने मशीन से 500 रुपये के ऐसे नोट पाए जिन पर से सीरियल नंबर ही गायब है। ये घटना मध्य प्रदेश के दामोह की है। शख्स के मुताबिक ये नोट बिना सीरियल नंबर के प्रिंट हो चुके हैं।
चौंका देने वाली बात है कि इन्हें बिना देखे एटीएम मशीन में भी डाल दिया गया। नए नोटों को लेकर गलतियां और धांधलियां थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में दिल्ली में एसबीआई के एटीएम से चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया का दो हजार का नोट निकला था।
एटीएम से ऐसा नोट मिलने पर देश का सबसे बड़ा बैंक सवालों के घेरे में आ गया था। दो हजार के उस नकली नोट की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और मोदी सरकार का मजाक भी उड़ाया गया।