28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

SBI चीफ का चौंकाने वाला बयानः भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर सुस्त, अगले दो महीने बेहद अहम,,,,,,,,

SBI चीफ का चौंकाने वाला बयानः भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर सुस्त, अगले दो महीने बेहद अहम,,,,,,,,

इरफान शाहिद

चीफ एडिटर

लखनऊ :(NOI) :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि पिछले छह साल में सबसे गंभीर सुस्ती का सामना कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अगले दो महीने बहुत अहम हैं। भारत की इकनॉमी के लिए अहम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के मुश्किलों में घिरे होने के बीच यह बहस जारी है कि आर्थिक सुस्ती साइक्लिकल है या स्ट्रक्चरल।
एसबीआई चीफ कुमार ने कहा कि वह सरकारी बैंकों के विलय के मोदी सरकार के फैसले से सहमत हैं। कुमार ने एसबीआई के सालाना बैंकिंग और इकनॉमिक्स कॉन्क्लेव से पहले कहा, “अगर आज ऑटोमोबाइल सेक्टर को देखें तो इस सेक्टर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह सेक्टर बड़े बदलाव से गुजर रहा है।” अक्टूबर-नवंबर बेहद अहम महीने कुमार ने कहा, “अर्थव्यवस्था लोगों की सोच में बदलाव और पर्यावरण से जुड़े मसले से चलती है। हमें नहीं पता कि सुस्ती का कितना हिस्सा साइक्लिकल है और कितना स्ट्रक्चरल। हालांकि अक्टूबर और नवंबर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए दो बेहद अहम महीने हैं।” वास्तव में देश में फेस्टिव सीजन ग्राहकों की खरीदारी के हिसाब से बड़ा योगदान करता है। इस बार का यह सीजन तय करेगा कि भारतीय आर्थिक सुस्ती की चिंता को दरकिनार कर मुट्ठी खोल रहे हैं या नहीं।
भारत की जीडीपी ग्रोथ जून तिमाही में पांच फीसदी के साथ छह साल के निचले स्तर पर चली गई थी। हर महीने की ऑटोमोबाइल बिक्री में भी बड़ी गिरावट आई है। कुछ कंपनियों के मामले में तो कमजोरी 50% तक है। इस वजह से ऑटो डीलरशिप्स घाटे में चली गई हैं और छंटनी की नौबत आ गई है। कुमार ने कहा, “सरकारी बैंकों के एकीकरण का सुझाव 25 साल पहले दिया गया था,यह तो होना ही था।” उन्होंने कहा, “अगर एग्जिक्यूशन टीम दमदार हो तो किसी भी क्रेडिट स्लोडाउन से निपटा जा सकता है। सबसे बड़ा मसला आईटी, मानव संसाधन और ग्राहकों को अपने नेटवर्क में कुशलता से शामिल करने का है।” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते कहा था कि सरकार 10 सरकारी बैंकों को मिलाकर चार बड़े बैंक बनाएगी, जिससे कर्ज वितरण में मदद मिलेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें