एससी एसटी एक्ट को लेकर देश में वर्तमान समय में सियासत काफी गर्म है। ऐसे में सवर्ण समाज इस एक्ट को वापस लेने के लिए सरकार पर हरसंभव दबाव बना रहा है। लेकिन इसी बीच एससी एसटी एक्ट को एक अन्य बड़ी पार्टी का समर्थन मिला है। जिसके चलते सवर्ण समाज के आंदोलन को झटका लग सकता है। बताते चलें कि यह राजनीति पार्टी कोई और नहीं बल्कि आरजेडी है। जो कि फिलहाल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अपना कामकाज चला रही है।
तेजस्वी यादव ने राजद की मीटिंग के बाद मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि राजद पार्टी एससी एसटी एक्ट के साथ खड़ी है। हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने इस एक्ट को शेड्यूल 9 में नहीं डाला है। हम मांग करते हैं कि इस एक्ट को शेडूल 9 में डाला जाए ताकि कोई भी इस कानून से छेड़खानी ना कर सके।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले दिनों जो भारत बंद हुआ था, वह भाजपा और आरएसएस की एक बड़ी साजिश थी। आरएसएस और भाजपा के लोग ही इस भारत बंद में शामिल हुए थे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है। वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है तथा दलितों और पिछड़ों पर शोषण करना चाहती है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी की चालाकी को जनता जान चुकी है। भाजपा को चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोग करारा जवाब देंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य में दलितों का शोषण हो रहा है। कई राज्यों में तो दलित परिवारों को शादी में घोड़ों पर बैठने नहीं दिया जाता है। सरकार दलितों और पिछड़ों के बीच में फूट डालना चाहती है। यह बात दोनों जाति के लोग आप समझ चुके हैं, जिस कारण से जनता के बीच अब भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है।