28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

Sc st एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर पूर्व पुलिस महानिदेशक भी धरने पर बैठे…

उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंह गुरुवार को वीर बहादुर सिंह पार्क में धरने पर बैठ गए।उन्होंने sc st एक्ट में संशोधन वापस लेने सहित ये मांग भी की के आरक्षण सभी धर्मों में अनुपातिक रूप से लागू किया जाना चाहिए। धरने पर बैठे पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा कि sc st एक्ट में संशोधन करके सरकार ने सर्वसमाज के बीच मतभेद पैदा करने का काम किया है उनका कहना था कि गावो में इस कानून का जमकर दुरुपयोग होगा । लेकिन फिर भी सरकार ने अपने सियासी फ़ायदे के लिए ये जो किया है ये बहुत दुखद है।

उन्होने प्रमुख मांगे बताते हुए कहा कि sc st एक्ट के संशोधन वापस लिया जाय, आरक्षण की पुनर्समीक्षा की जय, प्रमोशन में आरक्षण समाप्त किया जाय गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को आरक्षण दिया तथा सभी धर्मों में अनुपातिक रूप से आरक्षण लागू किया जाय । उनके इस प्रदर्शन में फैज़ाबाद से राजकुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ।

Sc st एक्ट को लेकर सरकार लगातार आलोचना का शिकार होने के बावजूद इस पर कोई बदलाव करने के मूड में नज़र आती नही दिख रही है जिसे देख कर तो यही लगता है कि इसका इस्तेमाल महज़ राजनैतिक लाभ लेने की दृष्टि से किया गया है अगर ऐसा नही होता तो इस तरह से विरोध भी ना दर्ज किया जाता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें