लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को अब 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है। नवनीत सहगल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
दरअसल, सरकार ने पहले राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने के आदेश जारी किए थे। जिसे अब बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है।
बता दें कि राज्य में सबसे पहले सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था। वहीं इसे बाद में आगे की कक्षाओं और कॉलेजों के लिए भी लागू कर दिया गया था।