28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

दिल्ली में ओमीक्रोन का दूसरा मामला आया सामने, नए वेरिएंट के संक्रमितों की संख्या पहुंची 33

ओमीक्रोन के खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू

नई दिल्ली। देश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन के नए मामले लगातार मिल रहे है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली में शनिवार को ओमीक्रोन का दूसरा मामला सामने आया है। वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमीक्रोन के सात नए मरीज मिले थे। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या अब 33 हो गई है।

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन से संक्रमित सात नए मरीज मिले हैं जिनमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुणे जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची समेत महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप के सात नए मामले सामने आए हैं। यह बच्ची कोविड-19 के इस नए स्वरूप से संक्रमित देश की सबसे कम उम्र की मरीज हो सकती है। सात नए मामलों में से चार पुणे जिले से हैं और ये सभी भारतीय मूल की नाइजीरिया से आई तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे जिनमें पहले इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस तरह, महाराष्ट्र में अब कुल 17, राजस्तान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक और दिल्ली में 2-ं2 ओमीक्रोन केस मिले हैं।

महाराष्ट्र में सात नए मामले सामने आने के बाद पुलिस ने मुंबई कमिश्नरेट एरिया में आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी, जिससे अगले दो दिनों में रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गई है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अभियान) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए ओमीक्रोन स्वरूप से मानव जीवन को होने वाले खतरे के साथ ही अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बहाल रखने के लिए इसे जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं को सीआरपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को अगले महीने तक बढ़ा दिया है। वहीं भारत में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज देने पर भी विचार किया जा रहा है।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें