लखनऊ : कलाम साइंस फेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत यूकेजी से 8वीं तक के छात्रों द्वारा साइंस मॉडल प्रेजेंटेशन के साथ हुई।
कलाम साइंस फेस्ट 2021 की मुख्य अतिथि डॉ. भारती गांधी ने कहा, “ये छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और इस तरह के उत्सव उन्हें अपने वैज्ञानिक ज्ञान और विचारों को दूसरों के सामने पेश करने का मौका देते हैं।”
यह कायकर्म ऑनलाइन भी आयोजित किया गया जहां विभिन्न स्कूलों- सिटी मोंटेसरी स्कूल आरडीएसओ, अलीगंज, राजेंद्र नगर, गोमतीनगर, स्टेशन रोड, कानपुर रोड , लखनऊ पब्लिक स्कूल, जयपुरिया और सिटी इंटरनेशनल स्कूल- मानस सिटी, रुचि खंड, शक्तिनगर के छात्रों ने भाग लिया और अपने विज्ञान मॉडल के बारे में बताकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्री प्राइमरी सेक्शन के लिए विज्ञान आधारित थीम पर फैंसी ड्रेस भी आयोजित किया गया, जिसमें एशियन किड्स ठाकुरगंज के छात्रों ने भी भाग लिया।
सीआईएस बालागंज परिसर में नन्हे-मुन्ने डॉक्टर, नर्स, इंजेक्शन के रूप में तैयार होकर आए और स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाई ।
विभिन्न स्कूलों के लिए कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन स्टेम क्विज भी आयोजित किया गया जहां बच्चों ने वैज्ञानिक सवालों के जवाब दिए।
एस्ट्रोनॉमी और रोबोटिक्स कार्यशाला भी आयोजित की गई।
सीआईएस बालागंज प्रबंधक श्री शाहब हैदर ने कहा, “बच्चों को रोबोटिक्स और एस्ट्रोनॉमी में रुचि विकसित करनी चाहिए क्योंकि भविष्य की दुनिया विज्ञान पर आधारित होगी जिसके लिए स्टेम लर्निंग जरूरी है और सीआईएस बालागंज में भी हम रोबोटिक्स और एस्ट्रोनॉमी पर कार्यशालाएं आयोजित करते हैं ताकि बच्चे नई चीजें सीख सकें।”