28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

सचिव साजिद की पंचायतो में घोटाले का जिन्न गर्दिश में सितारे!

सीतापुर -अनूप पांडेेेय, आशीष गौड़ /NOI- सीतापुर वाह सचिव साहब वाह ग्राम पंचायतों में किये गए विकास कार्य तो नही बोल पाए परंतु आपकी काबिलियत चालाकी झूठ फरेब जरूर बुलंदियों पर पहुच गया अब झूठ से पर्दा जरूर हटेगा और सच सामने आएग जिसमे बहुत ज्यादा वक्त नही लगने वाला बात हो रही विकाशखण्ड बेहटा के सचिव साजिद की जिनके द्वारा पंचायतो में किया गया काम कुछ ही समय मे रोना रोने लगता है जिसका प्रमुख कारण कमीशन है वैसे भी ब्लाक बेहटा अपने कारनामो से जाना जाता रहा है और कई सचिव अपनी कार्यशैली को लेकर सस्पेंड भी होते रहे है किये उनमें से एक नाम सचिव साजिद अली का भी है जो आज शिवाय झूठ दूसरा कोई बोल नही सूत्रों के माने तो सचिव साजिद के कच्चे कामो को लेकर हर वित्त को भ्रस्टाचार की भेंट उतारा गया चाहे मनरेगा के तहत लगे डिमांड हो कच्चे कामो में मिट्टी पटाई ऐसे कामो में सिर्फ सचिव ने अपनी जेब की मजबूती जरूर बढ़ाई और काम के नाम पर शून्य चाहे वकार के खेत से पूनम के खेत तक कि पटाई हो और चाहे रामदयाल के खेत से अब्दुल बार के खेत तक कि पटाई ऐसे सभी कार्य मात्र औपचारिकता की भूमिका में रहे और मात्र वित्त को चुना लगाने जैसा बताया गया सिर्फ कट्रक्शन और मिट्टी पटाई के नाम पर वित्त को साफ कर दिया गया जबकि गावो की स्थिति जस की तस है जो कही न कही सवाल खड़े कर रही है इन सभी तथ्यों को विषय मानते हुए सचिव की पंचायतो में उच्चस्तरी जांच हो तो सब सच बाहर आ जायेगा और एक बार फिर सचिव साजिद के सितारे गर्दिश में दिखाई देने लगेंगे क्यूंकि सचिव साजिद अपनी झूठी आदतों से बाज नही आने वाले विकास कार्यो को मात्र औपचारिकताओं में समेट कर रख कर मात्र अपनी बनाने में जुटे हुए देखे जा रहे है इसके साथ वित्त से समन्धित प्रकाशित टेंडर का भी भुगतान करने से कतराते वा बचते नजर आते है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें