नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश में गणेश चतुर्थी का पर्व आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश को बधाई देते हुए लिखा कि गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हमस ब कोविड- अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
गणपति बाप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें।
आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 10, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा, आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोगय लेकर आए। गणपति बप्पा मोरया।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/fxk9hOFRbT
— Amit Shah (@AmitShah) September 10, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता गणेश सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की अभिवृद्धि करें। गणपती बाप्पा मोरया!!
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता गणेश सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की अभिवृद्धि करें। गणपती बाप्पा मोरया!!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 10, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्न विनाशक एवं कार्य-सिद्धि देवता भगवान श्री गणेश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं नयी ऊर्जा का संचार करे। गणपती बाप्पा मोरया !
समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
विघ्न विनाशक एवं कार्य-सिद्धि देवता भगवान श्री गणेश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं नयी ऊर्जा का संचार करे।
गणपती बाप्पा मोरया !— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 10, 2021
बता दें कि देशभर में कोरोना के चलते कोरोना प्रोटकॉल का ध्यान रखते हुए इस पर्व को मनाने की इजाजत दी गई है। यही वजह है कि पंडालों में कम भीड़ देखी जा रही है।