28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश में गणेश चतुर्थी का पर्व आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश को बधाई देते हुए लिखा कि गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हमस ब कोविड- अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा, आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोगय लेकर आए। गणपति बप्पा मोरया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता गणेश सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की अभिवृद्धि करें। गणपती बाप्पा मोरया!!

भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्न विनाशक एवं कार्य-सिद्धि देवता भगवान श्री गणेश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं नयी ऊर्जा का संचार करे। गणपती बाप्पा मोरया !

बता दें कि देशभर में कोरोना के चलते कोरोना प्रोटकॉल का ध्यान रखते हुए इस पर्व को मनाने की इजाजत दी गई है। यही वजह है कि पंडालों में कम भीड़ देखी जा रही है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें