सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर बी यू एम एस ,बी फार्मा जेनम कर रहे ऑपरेशन हो रही मरीजों की मौत ।
आपको बता दें सीतापुर कई हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं जिनमें आशाओं को टारगेट करके व दलालों को लगाकर जिला महिला अस्पताल से बहला फुसला कर आशाएं द्वारा डिलीवरी के केश ट्रांसफर करा लिए जाते हैं और गरीब मरीज के परिजनों से जमकर धन उगाही की जाती है जिसमें आशाओं को 50 से 60% कमीशन दिया जाता है कुछ ऐसे हॉस्पिटल चुनिंदा सीतापुर में चल रहे हैं जिनका प्रमुख रोजगार आशाओं द्वारा व दलालों को लगाकर मरीजों को लूटा जा रहा है ।और तो और कई जगह पर बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से हॉस्पिटल संचालित किए जाते हैं ऐसा ही सीतापुर में 4 हॉस्पिटल चल रहे हैं।
जिनमें प्रमुखता से जनसेवा हॉस्पिटल जिनके तीन सेंटर संचालित किए जाते हैं पहला सेंटर पिसावा में जनसेवा के नाम से ही चल रहा है दूसरा हॉस्पिटल इमलिया सुल्तानपुर अवध नाम से संचालित किया जा रहा है तीसरा हॉस्पिटल परसेंडी में जो कि महिला रामादेवी संचालित करती हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग की कोई नजर नहीं पड़ती है ऐसे ही फर्जी तरीके से डिलीवरी व सीजर ऑपरेशन किए जा रहे हैं तीसरा ग्लोबल हॉस्पिटल जिसका रजिस्ट्रेशन ही कैंसिल हो चुका है मगर धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।
चौथा ॐ हॉस्पिटल नाम से संचालित किया जा रहा है जिनमें कोई भी सर्जन नहीं है मगर सीजर डीएनसी तक किया जाता है अब सवाल सबसे बड़ा यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग मे खाना पूर्ति कर नोटिस थमा दिया जाता है उसके बाद क्या कार्यवाही हुई किसको नही पता चलता है । क्या इन्हें फर्जी हॉस्पिटल बी फार्मा किये हुए संचालित कर रहे है स्वास्थ्य विभाग को यह हॉस्पिटल दिखाई नहीं दे रहे हैं लगातार खबरों की सुर्खियों में छाए हुए है आखिर इनपे कार्यवाही कब की जाएगी यहां केवल मरीजों के जानों से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि सीतापुर में लगातार तीन लोगों की मौतें भी हो चुकी है मगर स्वास्थ्य महकमा अभी तक कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है आखिर कब ऐसे हॉस्पिटलों पर कार्यवाही होगी आपको बताते चलें सीतापुर में फर्जी सर्जन बनकर सीजर ऑपरेशन कर रहे हैं जिनकी जल्द ही वीडियो ऑपरेशन करते हुए साक्ष्य के साथ नाम उजागर होंगा।