28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

शाओमी कंपनी 1 अगस्त को भारत में Redmi 12 को करेगी लॉन्च

एजेंसी |Xiaomi ने Redmi 12के इंडिया लॉन्च की डेट कंफर्म कर दी है। Xiaomi India ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव की है, जो फोन की कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को हाइलाइट करती है। यह फोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन, ट्रिपल कैमरा लेआउट और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।


Redmi 12 को भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी का यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com, Mi होम स्टोर्स बिक्री के लिए आएगा। उम्मीद है कि यह फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi 12 को टीज करते हुए कंपनी फोन के डिजाइन को टीज कर चुकी है। यह फोन सिल्वर रंग में आएगा। इसके साथ अतिरिक्त यह फोन मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।

रेडमी के इस फोन में पीछे तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। फोन के दाहिने ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। वहीं बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा।

Redmi 12 स्मार्टफोन को कंपनी थाइलैंड में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। संभव है कि भारत में यह फोन उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल होगा। इसमें सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।

रेडमी का यह फोन मीडियाटेक हेलियो G88 12nm प्रोसेसर के साथ एंट्री कर सकता है। फोन को 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। अपकमिंग रेडमी 12 फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करेगा।

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Redmi 12 में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें