28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

शफक अलवी ऑल इंडिया पायामे इंसानियत फोरम ने पुलिस को वितरित किए पानी, बिस्किट व फल

 

लखनऊ। शफक अलवी ऑल इंडिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने बुधवार को पुलिस के जवानों में ठंडा पानी बिस्किट, फल और पयामे इंसानियत के लिट्रीचर वितरण किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात भी की और हालात पर गुफ्तगू हुई। इस मौके पर एसीपी युगैश कुमार ने कहा आप लोगों का इस तरह का पहल सराहनीय है और बहुत खुशी की बात है आप लोग समाज को कुछ देना चाहते हैं।

एसएचओ अजय कुमार ने कहा आप लोगों से काफी अरसे से मुलाकात हो रही है अब लोगों ने शहर में काफी काम किए शहर के बहुत सारी जगहों पर स्थाई ठंडा पानी का व्यवस्था किया यह बहुत अच्छा पहल है। फोरम कोऑर्डिनेटर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा हमारा मकसद समाज में जोड़ पैदा करना प्रेम और भाईचारा पैदा करना आपस की दूरियों को खत्म करना असल मकसद है।

हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलाई ने सन 1974 में इस काम की शुरुआत की अब देश के लगभग 25 स्टेट में इसी भावना के साथ काम चल रहा है। इस अवसर पर मिर्जा इसरार हुसैन मोहम्मद इकबाल हाफिज अंसारुल हक हाफिज अनीस मोहम्मद सानी मोहम्मद आदि मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें