लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं।
हाल ही में आजम खां के समर्थकों ने सपा प्रमुख पर उनका पक्ष न लेने का आरोप लगाया था। करीब 2 साल से सपा नेता आजम खां सीतापुर जिला कारागार में बंद है। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी बंद थे। दोनों लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं।2 दिन पूर्व आजम खां के घर पर उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से रालोद के जयंत चौधरी ने मुलाकात की थी।