शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के लखनऊ महानगर कार्यालय का किया भव्य उद्घाटन
मुर्तुज़ा अली को दी पार्टी की बड़ी ज़िम्मेदारी
लखनऊ 18 नवंबर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी एवं श्री आदित्य यादव जी राष्ट्रीय महासचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने लखनऊ नगर कार्यालय का उद्घाटन किया ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नगर अध्यक्ष श्री मुर्तुजा अली ने शिवपाल सिंह यादव जी का स्वागत करते हुए उन्हें हजारों की संख्या में गाड़ियों के काफ़िले के साथ पॉलिटेक्निक चौराहे से नगर कार्यालय 114 इंसाफ नगर इंदिरा नगर लखनऊ मे खुली जीप से लाया गया। जहां से रास्ते में रोक रोक कर शिवपाल यादव पर फूलों की वर्षा की गई।नगर कार्यालय पहुंचने पर शहर के सम्मानित व्यक्तियों और मुस्लिम उलेमाओं द्वारा गुलाब देकर उनका स्वागत किया गया।स्वागत के उपरांत कार्यालय का उद्घाटन कर जरूरतमंदों को कंबल व विकलांगों को साइकिल देकर भरोसा जगाया ।कार्यालय प्रागण मैं श्री मुर्तजा अली द्वारा श्री शिवपाल यादव जी को शाल पहनकर एवं बुके देकर स्वागत किया साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेताओं का भी सम्मानित किया ।शिवपाल यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने सबसे ज्यादा किसान, मुसलमान और नौजवान परेशान है। किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा कर मारा जा रहा है बेकसूर मुसलमानों को फंसा कर जेल में डाला जा रहा है और नौजवानों को रोजगार छीन कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है । अगर इस सरकार से निजात पानी है तो सभी का एक मंच पर आना होगा । राष्ट्रीय महासचिव श्री आदित्य यादव जी ने नौजवानों से आगे बढ़कर गलत नीतियों का विरोध करने का आवाहन किया । मुर्तजा अली को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नगर अध्यक्ष और प्रवक्ता बनाए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहां की मुर्तजा अली के आने से पार्टी मजबूत होगी ।
कार्यालय के आयोजक और नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली ने अमन संबोधन में कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के रूप में हमारे पास देश का सबसे ऊंचा कमांडर मौजूद है । अगर लोगों ने शिवपाल जी का सहयोग लेकर चुनाव लड़ा तो विरोधी शक्तियों की पराजय निश्चित है।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए खालिद इस्लाम ने शिवपाल जी से अनुरोध किया है कि अपने घोषणापत्र में शराबबंदी ,बेगुनाहों का मुकदमे वापस लेने,पुरानी पेंशन का बहाल किया जाने का मामला जरूर शामिल करें।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंत में पुणे लक्ष्मी शंकराचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बनाय रखने की अपील की । कार्यालय मे मुख्य रूप से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेता श्री बदरुल हसन (एडवोकेट), इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान, शेख अफजाल अहमद, अब्दुल मोईद, शाहिद सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, जीशान आलम, प्रेम प्रकाश वर्मा (मंडल प्रभारी देवीपाटन), अजय त्रिपाठी मुन्ना (प्रदेश महासचिव) अरविंद यादव (प्रदेश महासचिव), बीनू सुकल (प्रदेश महासचिव), जरीर हुसैन (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक) व रंजीत यादव (जिला अध्यक्ष लखनऊ ) पसपा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।