मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होने के बाद धीरे- धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और तब्बू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। जो मुंबई में हो रही है।शू
टिंग की एक तस्वीर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर तब्बू के साथ अपने फैंस को ट्रीट किया है। तस्वीर में उन्हें तब्बू के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
वहीं कार्तिक आर्यन इस तस्वीर मे काफी कूल नजर आ रहे हैं। जबकि तब्बू बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। ये तस्वीर फिल्म के सेट पर की है। फिल्म को शेयर करते हुए लिखा, बिगिन अगेन, भूल भुलैया 2, इसके साथ उन्होंने एक घोस्ट वाला इमोजी भी एड किया है।
https://www.instagram.com/p/CS4kI3BtW9n/?utm_medium=copy_link
बता दें कि फिल्म भूल भूलैया 2 वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म भूल भूलैया की सीक्वल है। भूल भूलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं ‘भूल भूलैया 2’ के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ, कियारा आडवाणी और तब्बू हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी हैं।
गौरतलब है कि अभिनेता लगातार अपने प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने में लगे हुए है। कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण शूटिंग रुकी गई थी। वहीं शूटिंग की तैयारी के बीच में कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हो गए थे।