28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

सिद्धार्थनगर जिले में पहली बार होगी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता

सिद्धार्थनगर । जिले में जुलाई में तैराकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें सब जूनियर वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी तैराकी का हुनर दिखाएंगी। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी पदक जीतने के लिए पानी में पसीना बहा रहे हैं।

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में एक से तीन जुलाई तक राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संभावित है। बस्ती मंडल के अंतर्गत स्टेडियम में ओलंपिक साइज का स्वीमिंग पूल होने के कारण यह प्रतियोगिता जिले को मिली है। नदी बाहुल्य एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जिले में प्रतियोगिता महत्वपूर्ण मानी जा ही है। जिले में 14 वर्ष से कम उम्र के 18 मंडलों के खिलाड़ी तैराकी करने आएंगे तो यहां भी तैराकी का माहौल बनेगा। सामान्य तौर पर नदियों के किनारे रहने वाले गांवों के बच्चे तैराकी करते हैं, उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने पर पदक जीतने की राह आसान हो जाएगी।

जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता होनी है। एक जुलाई से तीन दिवसीय प्रतियोगिता संभावित है। फिलहाल पत्र जारी नहीं हुआ है। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अभ्यास कर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें