सीतापुर अनूप पांडेय/NOI- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक किन्नर फिल्मी तर्ज पर जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही अपने किन्नर साथियों के द्वारा पर्चा दाखिला कर नगर निकाय का चुनाव लड़ रही है ।
बता दे सीतापुर जनपद के सिधौली नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर काजल जेल के अंदर बंद है और अपने साथियों के द्वारा पर्चा दाखिला कर चुनाव लड़ रही है वही इस संबंध में न्यूज वन इंडिया की टीम ने किन्नरों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी गुरु काजल को राजनीतिक तौर पर फसाया गया है कि वह इलेक्शन ना लड़ पाए और इसीलिए हम किन्नर बहने इलेक्शन में घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं जब इस संबंध में जनता से जानकारी की गई तो कहीं ना कहीं काजल किन्नर की बहुत सी सामाजिक अच्छाइयां बताई गई और जनता उन्हें वोट करने की मंशा भी जाहिर की एक फिल्म अनिल कपूर की आई थी लोफर जिसमें कत्ल के इल्जाम में अनिल कपूर को सजा हुई थी वह जेल में बंद था जेल के अंदर से ही विधायकी का चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें जिताया भी और प्रशासन को साजिद की जानकारी भी दी इसी तरह से किन्नर सभी लोगों से अपील कर रही हैं कि बेगुनाह काजल को जड़ से निकालने के लिए वोट करें और सभी को दिखा दें कि किन्नर काजल बेगुनाह है अब यह समय बताएगा कि आने वाली 4 तारीख को कितनी जनता जेल में बंद किन्नर काजल की मदद करती है।