28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

भाजपा का एक व बसपा के छह विधायक साइकिल पर सवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदल जारी है। प्रदेश में शनिवार को भाजपा और बसपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा का एक और बसपा के निष्कासित छह विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। इससे सपा का कुनबा तेजी के बढ़ा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी सातों विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा से बगावत करने वाले सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर और बसपा से निष्कासित श्रावस्ती से विधायक असलम राइनी, हापुड़ से विधायक असलम अली चैधरी, प्रयागराज के प्रतापपुर से विधायक मुजतबा सिद्दीकी, प्रयागराज के हंडिया से विधायक हाकिम लाल बिंद, सीतापुर के सिधौली से विधायक हरगोविंद व जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से विधायक सुषमा पटेल दलबल के साथ सपा में शामिल हो गई।

अखिलेश यादव ने सपा में शामिल हुए सभी सातों विधायकों का आभार जताया। उन्होंने दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोला। कहा कि भाजपा के विधायक राकेश राठौर का सपा में शामिल होने से सीएम योगी का नारा बदल गया है। उन्होंने तंज सकते हुए कहा कि अब मेरा परिवार ,भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम मेरा परिवार-भागता परिवार हो गया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता इतनी दुखी है कि आने वाले चुनाव में इसका सफाया होना तय है। भाजपा परिवार भागता परिवार दिखाई देगा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें