28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत करने के लिए किया आमंत्रित

एजेंसी | पहलवानों के आंदोलन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार पहलवानों की समस्या के लिए चर्चा को तैयार है. खाप पंचायत में भी सरकार ने बातचीत के लिए कहा था. बता दें कि बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह से पहलवान मिले थे. अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया है.

बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंड़ा आवास पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने सांसद बृजभूणण शरण सिंह व उनके कई करीबियों पर पूछताछ की थी. वहीं, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पार्टी हाई कमान ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मीडिया में ज्यादा बयान देने को लेकर परहेज करने को कहा है. बता दें कि इसके पूर्व पलवानों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कई विवाद दिए थे, जिसकी वजह से विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का मौका मिल गया था.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें