28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

T20 World Cup 1st Semi-Final ENG vs NZ: इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने बनाई फाइनल में जगह

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबिक में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर 167 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई।

इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली के नाबाद अर्धशतकीय पारी के खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा जोस बटलर 29 रन, जॉनी बेयरस्टो 13 रन, डेविड मालन ने 30 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने और इयोन मोर्गन 4 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिम साउथी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और जेम्स नीशम को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम में डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं डेवोन कॉनवे ने 46 रन, मार्टिन गप्टिल ने 4 रन, केन विलियमसन ने 5 रन बनाएं। अब 16 ओवर तक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बनाए थे और 24 गेंद पर टीम के 57 रन की जरूरत थी। जिसके बाद नीशम ने पहली और चैथी गेंद पर छक्का लगाया जबकि तीसरी गेंद को चैके के लिए भेजा। इसके बाद अगले ओवर की दूसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का लगाया। 11 गेंद पर 27 रन की पारी खेलकर इस आलराउंडर ने मैच का रुख इंग्लैंड के न्यूजीलैंड की तरफ मोड़ दिया। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स को दो-दो विकेट मिले। वहीं आदिल राशिद को एक विकेट हासिल हुआ।

टीमेंः इंग्लैंड- जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें