नई दिल्ली। पाकिस्तान व आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया। जहां आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टाॅस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और आस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मो. रिजवान ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की मजबूत साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान के 67 रन पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। वहीं एडम जंपा ने बाबर आजम को 39 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। फखर जमां 55 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी दहाई का अंक नहीं छू सका। आस्ट्रेलिया टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क को दो विकेट, पैट कमिंस और एडम जंपा को एक-एक विकेट मिला।
? Haris Rauf’s low diving catch
? Fakhar Zaman’s 50 with a six
? Matthew Wade's triple sixesVote for your @nissan #POTD for Semi-final 2 ?️https://t.co/a1rjp1pAxn pic.twitter.com/ejEQT0QEWX
— ICC (@ICC) November 11, 2021
लक्ष्य का पीछा करने उरती आस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर और आरोन फिंच में पारी की शुरूआत की। लेकिन शुरूआत अच्छी नहीं रही। आरोन फिंच को निजी शून्य पर शाहीन अफरीदी ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया। उसके बाद मिचेल मार्श ने 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। उन्हें शाबाद खान ने आसिफ अली ने हाथों कैच आउट कराया। स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हुए। डेविड वार्नर 49 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर रिजवान के हाथों कैच आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल को शादाब खान ने अपना चौथा शिकार बनाया। वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Cometh the hour, cometh the man ??#T20WorldCup pic.twitter.com/0k3nnmLBmg
— ICC (@ICC) November 11, 2021
मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 19वें ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। उन्होंने क्रमशः 40 व 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शादाब खान को 4 विकेट व शाहीन शाह अफरीदी को एक विकेट मिला। मैथ्यू वेड को प्लेयर ऑफ दा मैच चुना गया। रविवार को अब फाइनल में न्यूजीलैंड से उनका मुकाबला होगा।
टीमेंः पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमां, मो. हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हैरिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी।
आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टाइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।