नई दिल्ली। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप के 25वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जा रहा है। जहां साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। श्रीलंका व साउथ अफ्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं और एक में जीत हासिल की है। दोनों ही टीम के लिए यह मैच अहम माना जा रहा है।
टीमेंः श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दसून शनका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजापक्षा, चमिका करुणारत्ना, वनिंदु हसरंगा, दुश्मांता चमीरा, 1महीश थीक्षना और लहिरु कुमारा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- तेंबा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर) रीजा रेनरिक्स, एडेन मारक्रम, रासी वान दर डुरेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नोर्खिया और तबरेज शम्सी।