नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी आक्रमण करने का फैसला किया है।
? Toss Update ?
New Zealand have elected to bowl against #TeamIndia. #T20WorldCup #INDvNZ
Follow the match ▶️ https://t.co/ZXELFVZhDp pic.twitter.com/dwazUEalMR
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन को जबकि भुवनेश्वर कुमार की वजह प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। क्योंकि इस मैच में जिस टीम को हार मिलेगी वो सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं जिसमें दोनों टीमों को ही हार मिली है। इन दोनों टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। ग्रुप बी की अंक तालिका में इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है तो वहीं भारतीय टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है।
टीमें: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।
भारत की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।