28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

मनरेगा योजना में 60-40 का अनुपात चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद में मनरेगा योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
जहाँ केंद्र व यूपी सरकार मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60: 40 निर्धारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाये रखने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और प्रशासनिक मद में धनराशि का आवंटन कर दिया है। इससे सामग्री मद के लंबित राशि का भुगतान किया जायेगा। मगर सीतापुर में 60-40 का अनुपात ही बदल कर रख दिया है यहां पर मटेरियल के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया मगर मजदूरी शून्य है।

ताजा मामला सीतापुर जनपद का है जहां विकास खंड परसेंडी के ग्राम पंचायत मूसेपुर का है जहाँ केंद्र सरकार यूपी सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में 60-40 का अनुपात ही खत्म कर दिया है बता दे मूसेपुर ग्राम पंचायत में हाट बाजार गेट व फिनिसिंग पर 13 24822 रुपये मनरेगा पार्क के मटेरियल 10,63426 अंत्येष्टि स्थल 972169 रुपये मटेरियल के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए हैं वही मजदूरी शून्य हैं जिसमें 60-40 का कोई अनुपात ही नहीं है

गौरतलब है कि मनरेगा योजनाओं में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60: 40 निर्धारित है। यानी यदि 100 रुपये जारी होते हैं, तो 60 रुपये मजदूरी पर खर्च होंगे और 40 रुपये योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सामान आदि पर खर्च किये जायेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें