28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला, मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

 

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरूवार को छिजारसी टोल गेट पर गोलियां चलाई। जब वह मेरठ से लौट रहे थे। ओवैसी ने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को साझा करते हुए कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फायर हुए। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें लगातार गालियां दी जाती रही है. मेरे घर पर भी हमला हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले पर यूपी कानून व्यवस्था एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि विस्तृत पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला। दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के हिसाब से ये लड़के सांसद जी के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे और उन्होंने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस घटना को किया। समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की हमले के बाद सुरक्षा को लेकर सूत्रों से खबर आ रही है कि भारत सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें