सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOIसीतापुर जनपद के महमूदाबाद विकास खण्ड के पोखराकलां गांव में शुक्रवार को भाजपा का बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सांसद सीतापुर राजेश वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन, उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना, को हर गरीब ब्यक्ति तक पहुंचाना, तथा बूथों को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया।राजेश वर्मा ने कहा कि बूथ ही पार्टी की रीढ़ है।जब हमारे बूथ मजबूत हो जायेंगे तो हम पार्टी की नीतियों को जन जन तक आसानी से पहुंचा सकेंगे जिससे पार्टी मजबूत होगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दयाशंकर वर्मा व पंकज वर्मा,मनोज वर्मा, सहित गांव व क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।