ऋषिकेश। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण नदियों का कटान जारी है। इस बीच उत्तराखंड में जाखन नदी में बारिश के चलते नदी में आए पानी के भारी बहाव से पुल के सपोर्टिंग पिलर के नीचे भू-कटाव हो गया था। जिसके चलते ऋषिकेश-देहरादून के बीच रानीपोखरी के समीप जाखन नदी पर बने मोटर पुल के दो पैनल टूट गए।
दुर्घटना के वक्त पुल पर वाहनों की खासी भीड़ थी। पुल के धंसे हिस्से से गुजर रहे तीन चौपहिया व एक दुपहिया वाहन पुल के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक वाहन में सवार दो युवकों को चोटें आई है। लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पुल की दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि ऋषिकेश से करीब 15 किमी आगे रानीपोखरी के समीप जाखन नदी पर करीब 57 साल पुराना 431.60 मीटर लंबा डबल लेन मोटर पुल है। जाखन नदी में अधिकांशतया बरसात के दिनों में ही पानी आता है।
घटना स्थल पर पहुंची रानीपोखरी थाने की पुलिस ने भीड़ को हटाकर यहां पुल के ऊपर फंसे वाहनों को निकाला। करीब दो घंटे के अंतराल में पुल का दूसरा पैनल भी टूटकर नदी में गिर गया। वहीं पुल के टूटने से ऋषिकेश-देहरादून के बीच सीधा संपर्क टूट गया है। ऋषिकेश से देहरादून, भानियावाला, हिमालयन हास्पिटल और जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वालों को अब करीब दस किलोमीटर अधिक दूरी तय कर वाया नेपालीफार्म-भानियावाला होते हुए जाना पड़ रहा है।