जौनपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जौनपुर के मछली शहर में 2,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान फौजदार इंटर कालेज के मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि बड़ी भूमिका के लिए बड़ा विजन चाहिए। पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी इसलिए वो अपने परिवार तक सीमित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार श्रमिकों का सम्मान नहीं करती थी क्योंकि उनको गरीबों की चिंता नहीं थी। इस समय श्रमिक, किसान, युवा और हर एक तबके के लोगों को सम्मान देते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां विकास, बड़ी-बड़ी परियोजनाएं बनाई जाएंगी और उसे रोजगार के साथ जोड़ने का काम भी होगा तथा पेशेवर गुंडों के खिलाफ एक तरफ बुलडोजर सड़क बनाने का काम करेगा और दूसरी तरफ उन माफियाओं की छाती पर चढ़ाने का काम भी करेगा।
सीएम योगी ने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि अब वंशवाद के नाम पर राजनीति करने वालों का बोरिया बिस्तर बंधने लगा है। पहले नौकरियों के नाम पर विज्ञापन निकलते ही वसूली शुरू हो जाती थी। एक परिवार के लोग झोला लेकर निकल जाते थे। आज ऐसा नहीं हो रहा है। हमारी सरकार ने युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी दी, लेकिन कहीं से भी वसूली या पैसे की मांग की शिकायत नहीं आई। कोरोना काल में भी हमने वैक्सीन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया। कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले का अब जनता विरोध कर रही है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि फिर से एक बार डबल इंजन की सरकार बना दें। जिससे मैं पांच लाख करोड़ के काम और करा सकू। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जिसके पास ऐसा विभाग है जिसके पास पैसे की कोई कमी नहीं। देश में निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे। सड़कों का जाल बिछने के साथ ही किसान अन्नदाता के साथ ही उर्जादाता भी बनेगा। यूपी के किसानों द्वारा तैयार किये गए इथेनॉल पर बाइक व स्कूटर चलेगा। किसान के इथेनाल से प्लास्टिक भी तैयार होगा। किसान अब ग्रीन हाइड्रोजन भी तैयार करेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी विकास की ओर बड़ रहा हे। आप से आह्वान है कि आगामी विधान सभा चुनाव में आप फिर से डबल इंजन की सरकार को बनायें और मेरे विभाग में पैसों की कमी नहीं है। आप के जिले के सांसद, मंत्री व विधायक ने जो भी मांगें की हैं उनको जल्द ही पूरा करूंगा।