सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में ईद का त्यौहार हुआ बच्चों के लिए जानलेवा बच्चों ने खाई आइसक्रीम 30 बच्चों की हालत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप आला अधिकारी पहुंचे मौके पर ।
आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के थाना अटरिया क्षेत्र के मनवा गांव का है जहां पर ईद त्यौहार पर लगे मेले में एक आइसक्रीम बेचने वाले से गांव के 30 बच्चों ने आइसक्रीम खरीद कर खाई ली।आइसक्रीम खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई आनन-फानन में पूरे मनवा गांव में हड़कंप मच गया
( सीएमओ मधू गैरोला )
वही आनन-फानन में नजदीकी सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर 19 बच्चों का इलाज जारी है बाकी बच्चों का प्राथमिक इलाज के बाद घर वापस भेज दिया इस खबर से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर एस डी एम सिधौली व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधू गैरोला भी पहुंच गई सीएससी अधीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि समय से इलाज होने से सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई भी खतरा नहीं है 19 बच्चों का इलाज चल रहा है फिलहाल इनको रात्रि में ही छुट्टी दे दी जाएगी हालत में काफी सुधार हो गया है पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी आइसक्रीम वाले को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ जारी है।