28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

यूपी में 21 IAS के हुए तबादले, सूर्यपाल गंगवार बनें लखनऊ के नए डीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंलगवार शाम योगी सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। जिसमें कानपुर की डीएम नेहा शर्मा का नाम भी शामिल है। नेहा शर्मा को निदेशक, स्थानीय निकाय का कार्यभार सौंपा गया है।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को उद्योग विभाग भेजा गया है। वहीं सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा कृष्णा करुणेश को जिलाधिकारी गोरखपुर, विजय किरण आनंद को प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा, कुंभ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार और अनामिका सिंह को सचिव महिला कल्याण बनाया गया है।

विशाख को जिलाधिकारी कानपुर, भवानी सिंह को एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम, अनुपम शुक्ला को विशेष सचिव ऊर्जा, सीलम साईं को सीडीओ जौनपुर, सेल्वा कुमारी जे को आयुक्त बरेली, सौम्या अग्रवाल को जिलाधिकारी बलिया, इंद्र विक्रम सिंह को जिलाधिकारी अलीगढ़, प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी बस्ती, चांदनी सिंह को जिलाधिकारी जालौन, अवनीश कुमार राय को जिलाधिकारी इटावा और श्रुति सिंह को सचिव चिकित्सा बनाया गया है।

वहीं रवि रंजन को जिलाधिकारी फिरोजाबाद, नेहा शर्मा को निदेशक स्थानीय निकाय, शकुंतला गौतम को श्रम आयुक्त कानपुर, आर रमेश कुमार को प्रमुख सचिव रेशम और राकेश कुमार सिंह द्वितीय को उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें