सीतापुर-अनूप पाण्डेय, पवन कुमार राज/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर के अन्तर्गत ग्राम तिहार में 70 वर्षीय बुजुर्ग मुनीज़र लाल अवस्थी अपनी धान की फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया था जहां आवारा सांड उसके खेत में फसल को नष्ट कर रहे थे जब बुजुर्ग सांड को भगाने लगा तभी गुस्साए सांड ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया और जब तक बुजुर्ग संभलता तब तक सांड ने मरणासन्न अवस्था में कर दिया काफी समय के बाद जब घरवालों को किसी तरह जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी घायल मुनीजर लाल अवस्थी की मृत्यु हो गई थी।