28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सावन से ठीक पहले 1500 किलोमीटर साइकिल से सफर कर बिहार से केदारनाथ पंहुचा शिवभक्त।

एजेंसी | कहते हैं की देवों के देव महादेव का बुलावा हो तो कोई भी इंसान कितनी भी परेशानी में क्यों न हो उन तक पहुंच ही जाता है. या फिर ये कहिए की उन तक पहुंचने का रास्ता खोज ही लेता है.ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है बिहार के रहने वाले प्रीतम राजहंस ने. दरअसल, सावन से ठीक पहले शिव भक्त केदरानाथ पहुंच गया. बाबा के दर्शन करने के लिए. हैरानी की बात ये कि उसने साइकिल से ही केदरानाथ की यात्रा को तय किया. इस दौरान शिव भक्त के रास्ते में कई तरीके की परेशानी और बाधाएं आई. हर बाधा को पार करते हुए बिहार के जुमई जिले के झाझा से 56 दिनों में केदारनाथ की यात्रा को तय कर लिया.

21 साल के युवा ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है. 5 मई को प्रीतम राजहंस साइकिल पर सवार होकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए निकला था. यहां से वो हरिद्वार,गंगोत्री,.यमुनोत्री होते हुए पहाड़ी इलाके से गुजरते हुए वो केदारनाथ धाम में पहुंच गया. लगभग 1500 किलोमीटर साइकिल से सफर करते हुए भोलेनाथ के दर्शन करते हुए लौटने पर लोगों ने प्रीतम की खूब तारीफ की. प्रीतम ने कहा कि कुछ अलग करने की सोच के साथ वो साइकिल से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच गया. भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद युवक वापस घर लौट गया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें